Course Overview
कभी टीवी पे हम कोई स्टॉक मार्किट या इन्वेस्टमेंट के रिलेटेड एड देख लेते है, या तो किसी दोस्त को स्टॉक मार्किट के बारे में बाते करते सुन लेते है और हमे लगता है की हमे भी हमारे पैसो को इन्वेस्ट करना चाहिए और उसका ज़्यादा फायदा लेना चाहिए, और सिर्फ इतने में ही हम हमारे पैसो को स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट कर भी देते है, फिर उसके बाद हमे होता है लॉस. और उसके बाद हम हमारी पूरी ज़िन्दगी स्टॉक मार्किट को गालिया देते रहते है, सही कहा ना? लेकिन क्या आपको पता है की ऐसा क्यों होता है? ऐसा इसलिए होता है की हम बिना स्टॉक मार्किट के नियमो को सीखे, बिना उसे समजे, सीधा ही उसमे इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर देते है. स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट करना एक ऐसी स्किल हे जिसमे बहोत सारी टेक्निक्स और कुछ कॉमन सेंस की ज़रूरत होती है. अगर उन्हें सिख लिया जाए, तो आप ना ही सिर्फ स्टॉक मार्किट में अच्छे से इन्वेस्ट करना शुरू कर सकते है, बल्कि आप उसमे प्रॉफिट भी कर सकते है. और ये टेक्निक्स और कॉमन सेंस सिखने के लिए आपको मददरूप हो सकता है हमारा कोर्स - स्टॉक मार्किट ट्रेनिंग
What You will Learn
- इस कोर्स में हम स्टॉक मार्किट के बेसिक्स
- लिस्टिंग्स ऑफ़ कंपनी यानी की आईपीओ
- इक्विटी एंड डेब्ट
- डिफरेंट टाइप्स ऑफ़ कम्पनीज
- डिफरेंट टाइप्स और शेयर्स
- प्रेफरेंस शेयर्स और इक्विटी शेयर्स का डिफरेंस
- प्रेफरेंस शेयर्स के टाइप्स
- शेयर्स की प्राइस क्यों बढ़ती और घटती है
- आईपीओ का प्रोसेस क्या होता है
- आईपीओ का अलॉटमेंट क्या और कैसे होता है और उसका टाइमलाइन क्या होता है
- इन सब के बारे में बहोत ही डिटेल में सीखेंगे और उसके अलावा भी बहोत सारी चीज़े सीखेंगे
Requirements
- No special requirements other than zeal to learn
Course Circullum
₹ 5000
- Students
- Professionals
- Businessman
- Houesewives
- Stock Market Enthusiast
- ये सब चीज़े सिखने के बाद
- आप के स्टॉक मार्किट को लेके जो भी कंफ्यूशन्स है
- जो भी गलतफहमी है
- वो सब तो दूर हो ही जाएंगे लेकिन उसके साथ साथ आपको काफी ऐसी टेक्निक्स भी आती होगी और आप के पास उतनी समज भी होगी की जिसकी मदद से आप स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना शुरू कर सकेंगे और उसमे से फायदा भी ले सकेंगे